
Abhinav Singh gets Champions of Change honor
नई दिल्ली। अंबानी, टाटा, बिड़ला समेत देश में कई ऐसे कारोबारी हैं जो अपने बिजनेस के साथ साथ समाजिक कार्यों में अपना योगदान देते हैं। लेकिन कानपुर जैसे छोटे शहर के एक कारोबारी ऐसे भी है। जिन्होंने कारोबार में तो अपना मुकाम हासिल किया ही है, साथ ही साथ समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ कर योगदान दिया है। समाज के प्रति उनकी इसी लगन को देखते हुए उन्हें champions of change 2019 अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को भी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के चलते चैंपियनस फॉर चेंज-2019 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
प्रणब मुखर्जी ने दिया सम्मान
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में champions of change 2019 अवार्ड कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के पुर्व मुख्य न्यायधीश की के जी बलकृश्नन, न्यायधीश ज्ञानशुधा मिश्रा की अध्यक्षता मे चुने हुए विशिष्ट जनो को "भारत रत्न” और पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के की ओर से चैपियंस ऑफ चेंज के अवार्ड से पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अभिनव सिंह को सम्मामनित किया गया।
कानपुर के कारोबारी है अभिनव
उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी अभिनव सिंह सामाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान हेतू सम्मानित किया गया, अभिनव सिंह ने उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जिससे वहां के लोगों का जीवन बेहतर हुआ। इस कार्यक्रम हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री झारखंड), मनीष शिशोदिया ( उप मुख्यमंत्री दिल्ली), शिल्पा शेट्टी, स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, आचार्य बालकृष्ण (पतंजलि), सुरेश ओबेराय और कई नामी मंत्रियों और संसदो को भी अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतू सम्मानित किया गया ।
Updated on:
23 Jan 2020 03:09 pm
Published on:
23 Jan 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
