
अदानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप भारतीय स्टेट बैंक से हुआ अधिक, निवेशकों का बना पसंदीदा शेयर
Adani Green Energy: पिछले छह महीने लगातार अडानी ग्रीन एनर्जी की शेयर कीमतों में बढ़ोतरी बनी हुई है। इसके कारण इसने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। अदानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप कई गुना बढ़ गया है इसके पीछे का कारण यह है कि ये स्टॉक हरित ऊर्जा में निवेश करने वालों के लिए पसंदीदा शेयर बन गया है। पसंदीदा शेयर बन जाने के बाद ज्यादा लोग इस शेयर में अपना पैसा लगा रहे हैं।
अदानी ग्रुप का यह शेयर 2022 के मल्टीबैगर शेयर्स में से एक है क्योंकि इसने शेयरहोल्डर्स को साल-दर-साल लगभग 110% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत में आई तेजी ने आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, बजाज फाइनेंस सहित SBI को पीछे कर दिया है। यह पहली गैर-निफ्टी 50 कंपनी है जिसने बिग बॉयज क्लब में प्रवेश किया है।
अदानी ग्रीन एनर्जी व भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कितना है मार्केट कैप
अदानी ग्रीन एनर्जी का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 4,49,255 करोड़ रुपए है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का वर्तमान में मार्केट कैप लगभग 4,32,263 करोड़ रुपए है।
अदानी ग्रीन एनर्जी ने किस प्रकार निवेशकों को किया मालामाल
अदानी ग्रीन एनर्जी का शेयर पिछले एक महीने में लगभग 2665 रुपए से बढ़कर 2856 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें 7% की वृद्धि देखी गई है। साल-दर-साल अदानी ग्रीन एनर्जी ने अच्छा रिटर्न दिया है। यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 1350 रुपए से बढ़कर 2856 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है जो इस साल 100% के करीब है। वहीं पिछले 6 महीनों में अदानी ग्रीन एनर्जी स्टॉक 1230 रुपए से बढ़कर 2856 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
Published on:
09 May 2022 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
