
Adani Group Stocks: आज 27 नवंबर बुधवार के दिन कारोबारी सत्र में अदाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। ग्रुप की प्रमुख कंपनियों के शेयरों ने दिन के अंत तक 20 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की है। इस तेजी का नेतृत्व मुख्यत पावर कंपनियों ने किया, जिससे समूह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़कर करीब 12.60 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
अदाणी पावर लिमिटेड (APL) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के शेयर 20 प्रतिशत के अपर सर्किट को छूते हुए क्रमश 525 रुपये और 695 रुपए पर बंद हुए। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने भी 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्रमश 988 रुपये और 660 रुपये पर सत्र समाप्त किया। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयर 11.56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,399 रुपये पर बंद हुए। अन्य कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Group Stocks) के शेयर 5.90 प्रतिशत, अदाणी विल्मर के 8.31 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट के 4.51 प्रतिशत, एसीसी के 4.05 प्रतिशत और एनडीटीवी के 9.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Group Stocks) द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया कि अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) द्वारा दायर आरोप पत्र में गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और सीनियर एग्जीक्यूटिव विनीत जैन के खिलाफ किसी तरह के गलत तरीके से लेन-देन का कोई आरोप नहीं है। DOJ के आरोपों में पांच अलग-अलग मुद्दे शामिल थे, लेकिन इनमें से किसी में भी अदाणी ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों का नाम नहीं था। इसके अलावा, DOJ ने अदाणी ग्रुप पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है। अभियोग केवल उन चर्चाओं और वादों पर आधारित है जो रिश्वत के संदर्भ में की गई थीं।
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि अमेरिका से आया अभियोग पूरी तरह निराधार है। उनके अनुसार, इसमें कोई ठोस सबूत नहीं हैं। यह मामला अदाणी ग्रीन(Adani Group Stocks) के बॉन्ड इश्यू से संबंधित है, जिसमें न अदाणी ग्रुप और न ही अदाणी ग्रीन को आरोपी बनाया गया है।
DOJ के आरोपों पर सफाई और ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों का नाम शामिल न होने की पुष्टि ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। यह तेजी न केवल अदाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) के लिए राहत भरी रही, बल्कि बाजार में भी सकारात्मक संकेत भेजे।
Updated on:
27 Nov 2024 05:54 pm
Published on:
27 Nov 2024 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
