
Adani Group to hold fixed-income road shows in London, Dubai, US
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से मुश्किलों में आने के बाद Adani Group लगातार निवेशकों का भरोषा जीतने का काम कर रहा है। 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच Adani Group ने सिंगापुर और हांगकांग में रोड शो किया, जिसका सीधा असर Adani Group के शेयर्स में देखने को मिला। शेयर मार्केट में लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयर में पिछले 3 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बदौलत Adani Group के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही निवेशकों को भी फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है।
सिंगापुर और हांगकांग के रोडशो के सक्सेस के बाद Adani Group लंदन, दुबई और US में रोड शो करने जा रहा है, जो 7 मार्च से 15 मार्च के बीच होगा। Adani Group को उम्मीद है कि सिंगापुर और हांगकांग रोड शो से जो निवेशकों में जो भरोसा लौटा है वह इन 3 देशों के रोड शो से और अधिक मजबूत होगा।
आज भी Adani Group के सभी शेयर्स में रही तेजी
-अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 16.60% की तेजी के साथ 1,874.00 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड 9.76% की तेजी के साथ 683.70 पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी पावर लिमिटेड 18.02% की तेजी के साथ 169.30 पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी ग्रीन एनर्जी 5.00% की तेजी के साथ 561.75 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी विल्मर 4.99% की तेजी के साथ 418.55 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-एसीसी सीमेंट 4.92% की तेजी के साथ 1,890.00 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अंबुजा सीमेंट का शेयर 5.02% की तेजी के साथ 389.30 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-NDTV के शेयर में 4.99% की तेजी के साथ 220.00 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी ट्रांसमिशन कंपनी का शेयर 4.99% की तेजी के साथ 744.15 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी टोटल गैस कंपनी का शेयर 5.00% की तेजी के साथ 781.30 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
अरबपतियों की लिस्ट में आज कहां हैं गौतम अदाणी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में आज गौतम अदाणी 44.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 28 स्थान पर मौजूद हैं। वहीं फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में गौतम अदाणी 43.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 26 वें स्थान पर हैं।
Published on:
03 Mar 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
