22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निवेशकों को रिझाने की कोशिश, सिंगापुर और हांगकांग के बाद लंदन, दुबई और US में रोड शो करेगा Adani Group

सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब Adani Group लंदन, दुबई और US में रोड शो करेगा। सिंगापुर-हांगकांग का रोड शो सुपरहिट है, जिसके बाद Adani Group के सभी शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। इस रोड शो को लेकर कंपनी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
adani-group-to-hold-fixed-income-road-shows-in-london-dubai-us.png

Adani Group to hold fixed-income road shows in London, Dubai, US

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से मुश्किलों में आने के बाद Adani Group लगातार निवेशकों का भरोषा जीतने का काम कर रहा है। 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच Adani Group ने सिंगापुर और हांगकांग में रोड शो किया, जिसका सीधा असर Adani Group के शेयर्स में देखने को मिला। शेयर मार्केट में लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयर में पिछले 3 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बदौलत Adani Group के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही निवेशकों को भी फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है।

सिंगापुर और हांगकांग के रोडशो के सक्सेस के बाद Adani Group लंदन, दुबई और US में रोड शो करने जा रहा है, जो 7 मार्च से 15 मार्च के बीच होगा। Adani Group को उम्मीद है कि सिंगापुर और हांगकांग रोड शो से जो निवेशकों में जो भरोसा लौटा है वह इन 3 देशों के रोड शो से और अधिक मजबूत होगा।

आज भी Adani Group के सभी शेयर्स में रही तेजी
-अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 16.60% की तेजी के साथ 1,874.00 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड 9.76% की तेजी के साथ 683.70 पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी पावर लिमिटेड 18.02% की तेजी के साथ 169.30 पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी ग्रीन एनर्जी 5.00% की तेजी के साथ 561.75 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी विल्मर 4.99% की तेजी के साथ 418.55 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-एसीसी सीमेंट 4.92% की तेजी के साथ 1,890.00 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अंबुजा सीमेंट का शेयर 5.02% की तेजी के साथ 389.30 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-NDTV के शेयर में 4.99% की तेजी के साथ 220.00 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी ट्रांसमिशन कंपनी का शेयर 4.99% की तेजी के साथ 744.15 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।
-अडानी टोटल गैस कंपनी का शेयर 5.00% की तेजी के साथ 781.30 रुपए के स्तर पर आज पूरे दिन करोबार करके बंद हुआ।

अरबपतियों की लिस्ट में आज कहां हैं गौतम अदाणी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में आज गौतम अदाणी 44.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 28 स्थान पर मौजूद हैं। वहीं फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में गौतम अदाणी 43.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 26 वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर खत्म! रॉकेट बने Adani Group के शेयर, मार्केट कैप में 39,000 करोड़ का मुनाफा

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग