29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 ही दिन में 60% का मुनाफा, इस IPO में पैसा लगाने वालों की हुई मौज, जारी है शेयर में तेजी

Aditya Infotech Share Listing: आदित्य इन्फोटेक के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। आईपीओ में पैसा लगाने वालों को करीब 60 फीसदी का मुनाफा हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Aug 05, 2025

Aditya Infotech Share Price Target

आदित्य इन्फोटेक के शेयर की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। (PC: Gemini)

Aditya Infotech Share Listing: आदित्य इन्फोटेक के शेयरों की आज मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 50.37 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ 1015 रुपये पर लिस्ट हुआ है। जबकि आईपीओ में इश्यू प्राइस सिर्फ 675 रुपये थी। वहीं, बीएसई पर कंपनी का शेयर 50.81 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1,018 रुपये पर लिस्ट हुआ है।

लिस्टिंग के बाद भी जारी है तेजी

धमाकेदार लिस्टिंग के बाद भी आदित्य इन्फोटेक के शेयर में मुनाफावसूली देखने को नहीं मिली, बल्कि खरीदारी देखी जा रही है। मंगलवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बीएसई पर यह शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 1075 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 60 फीसदी का कुल प्रॉफिट होता दिखा है। हालांकि, यह शेयर आज 1095 रुपये के उच्च स्तर तक जा चुका है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 12,554.46 करोड़ रुपये था।

106 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था IPO

आदित्य इन्फोटेक का 1300 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जुलाई को खुला था और 31 जुलाई को बंद हुआ। इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ 106.23 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में 1.06 करोड़ शेयर बिक्री के उपलब्ध थे और 113.04 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

क्या करती है कंपनी?

आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड ब्रांड नेम 'CP Plus' के तहत ऑपरेट करती है। यह कंपनी वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट्स, सोल्यूशंस और सर्विसेज की सप्लाई और मैन्यूफैक्चरिंग का काम करती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्मार्ट होम आईओटी कैमरे, एचडी एनालॉग सिस्टम्स, एडवांस नेटवर्क कैमरे, बॉडी वॉर्न और थर्मल कैमरे, लॉन्ग रेंज आईआर कैमरे के साथ ही एआई पावर्ड सोल्यूशंस शामिल हैं।