25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घूमना-फिरना हुआ सस्ता, अब नहीं बढ़ेंगे फ्लाइट के दाम, जाने कैसे?

फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर हैं। जल्द फ्लाइट की टिकट्स बुक करें क्योंकि अब आप आराम से सस्ती फ्लाइट के जरिए भारत घूम सकेंगे।  

2 min read
Google source verification
घूमना-फिरना हुआ सस्ता

Travelling gets easy now!

नई दिल्ली। फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर हैं।अगर आप अपनी गर्मी की छुट्टियां में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द फ्लाइट की टिकट्स बुक करें क्योंकि अब आप आराम से सस्ती फ्लाइट के जरिए भारत घूम सकेंगे।

गो फर्स्ट एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने से घरेलू विमानों ने हवाई टिकट के दाम आसमान पर पहुंचा दिए थे। कई रूट्स पर किराए में 100% से भी अधिक बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश और हवाई टिकटों की मांग में कमी आने के कारण 20 मई से अब तक फ्लाइट टिकटों के दाम में औसतन 30% की कमी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मांग घटने से एयरफेयर अब और बढ़ने की आशंका नहीं है। हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटने से एक हफ्ते में ही घरेलू हवाई किराए में 14-60 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। साथ ही जून-जुलाई की एडवांस बुकिंग में भी 3% से 5% गिरावट आई है।

इन रूट्स पर घटा एयरफेयर

































































रूट 20 मई20 जूनगिरावट
दिल्ली-मुंबई6,3935,316-16%
मुंबई- बेंगलूरु4,0832,500-39%
दिल्ली-बेंगलुरु8,1676,489-20%
दिल्ली-श्रीनगर13,9508,919-36%
दिल्ली-पुणें9,8205,747-41%
मुंबई-चिन्नई3,8733,135-19%
दिल्ली-हैदराबाद7,3805,777-22%
दिल्ली-लेह18,7635,691-70%
दिल्ली-अहमदाबाद5,3602,878-46%


यह भी पढ़ें- छंटनी के दौर में फ्रेशर्स को इन सेक्टर्स में मिलेगी बंपर नौकरियां

इंटरनेशनल फ्लाइट हुए अधिक महंगे..

कोविड काल यानी 2020 से 2022 के बीच एशियाई देशो में एयरफेयर सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशल (एसीआइ) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 से 2022 के बीच इंटरनेशनल एयरफेयर में 50% तक की बढ़ोतरी हुई है। जबकि डोमेस्टिक रूट्स पर किराए में 10% से कम बढ़ोतरी हुई है। एशिया में सबसे अधिक हवाई किराया भारत में बढ़ा।


यह भी पढ़ें- 24 ग्लोबल ब्रांड्स भारत में पधारने वाले,क्या इनमें से कोई है आपका फेवरेट ब्रांड?