
नई दिल्ली। कोरोना काला में लोगों के पास रोजगार के मौके कम होते जा रहे हैं। कई लोग को मजबूरी में छोटा-मोटा काम कर अपना गुजारा करना पड़ रहा है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और किसी अच्छे काम की तलाश में हैं तो आप इस काम को कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) इंडियन रेलवे के लिए टिकट सहित कई सारी सेवाएं देता है। आईआरसीटीसी के एजेंट बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपकी पॉजिशन रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट के रूप में होगी।
कमीशन से होती है कमाई
आईआरसीटीसी के संग जुड़कर आपको कमीशन मिलता है। यही कमाई का जरिया होता है। आप आईआरसीटीसी के एजेंट बनकर टिकट बुक करेंगे। टिकट बुकिंग के हिसाब से आपका कमीशन तय होगा। आईआरसीटीसी एजेंटों को सभी प्रकार के ऑनलाइन रेलवे टिकट (तत्काल, वेटिंग लिस्ट से आरएसी तक) बुक करने की अनुमति होती है।
कितनी होती है इनकम
एजेंटों को हर बुकिंग और लेनदेन पर कमीशन मिलता है। एक एजेंट प्रति माह 80 हजार रुपये तक की रेगुलर इनकम हासिल कर सकता है। यदि आपका काम मंदा भी तो भी आराम से औसतन 40-50 हजार रुपये की कमाई हो सकती है। एजेंट बनने के लिए आपकों 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको आवेदन करना होगा।
हर साल 5000 रुपये देने होते हैं
आईआरसीटीसी का एजेंट बनने के लिए पहले आपको एक डिमाड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना होगा। ये डीडी 30 हजार रु का होगा। इसे आईआरसीटीसी के नाम पर बनवाना होगा। इसमें से 20000 रु तक वापस कर दिए जाते हैं। मगर ये पैसा तब वापस होता है जब आईआरसीटीसी के साथ समझौता पूरा होने या खत्म हो जाता है। इसके साथ हर साल 5000 रुपये भी देने होते हैं। ये हर वर्ष आपको एग्रीमेंट रिन्यूअल चार्ज का खर्च होगा।
ट्रेनिंग किट दी जाती है
एजेंट बन कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेनिंग किट दी जाती है। इससे आपको ये जानने में मदद मिलेगी कि किस तरह से वेबसाइट पर टिकट बुकिंग होती है। एजेंट बनने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस होना आवश्यक है। एजेंट एसी के टिकट पर 50 रुपये, वहीं स्लीपर टिकट पर 30 रु अतिरिक्त बतौर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इससे ज्यादा की अनुमति नहीं होती है।
Published on:
17 Jul 2021 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
