15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरीः वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई पेंशन स्कीम को मिली मंजूरी, मिलेगा 8 प्रतिशत रिटर्न

इस योजना के तहत 10 साल के लिए प्रतिवर्ष 8 फीसदी रिर्टन की दर से पेंशन की गारंटी दी जाएगी, जिसमें मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

Jan 24, 2017

 Varishtha Pension Bima Yojana

Varishtha Pension Bima Yojana

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना के एक भाग के रूप में वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 (वीपीबीवाई 2017) को कार्योत्तर मंजूरी दे दी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''यह योजना अनिश्चित बाजार की स्थितियों के कारण वृद्धावस्था के दौरान 60 साल के ऊपर के आयुवर्ग के लोगों को भविष्य में उनकी ब्याज आय में गिरावट से बचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी। इसे चालू वित्तवर्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से लागू किया जाएगा।

इस योजना के तहत 10 साल के लिए प्रतिवर्ष 8 फीसदी रिर्टन की दर से पेंशन की गारंटी दी जाएगी, जिसमें मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

इसमें कहा गया, ''अंतर वापसी, अर्थात वापसी एलआईसी द्वारा उत्पन्न और 8 फीसदी का आश्वासन वापसी प्रतिवर्ष के बीच अंतर है, सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में सालाना आधार पर वहन किया जाएगा। वीपीबीवाई-2017 लांच की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए सदस्यता के लिए खुली रहेगी।


इस योजना के अंतर्गत लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (एलआईसी-LIC) 10 साल की अवधि के लिए 8 फीसदी का गारंटीशुदा रिटर्न देगी। यह योजना सरकार की सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 को शुरु करने के लिए स्वीकृति दे दी है। इस बयान में कहा गया, “यह योजना 10 साल की अवधि के लिए 8 फीसदी के सालाना गारंटीशुदा रिटर्न के साथ पेंशन सुविधा मुहैया कराएगी।

ये भी पढ़ें

image