नई दिल्लीPublished: May 12, 2022 05:22:11 pm
Prabhanshu Ranjan
New CEO and MD of Air India: टाटा ने न्यूजीलैंड के कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। 50 वर्षीय कैंपबेल विल्सन के पास एविएशन इंडस्ट्री का 26 साल लंबा अनुभव है।
New CEO and MD of Air India: लंबे समये से घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India airline) को बीते दिनों टाटा संस (Tata Sons) ने 18 हजार करोड़ रुपए में खरीदा था। टाटा के हाथों में इस विमानन कंपनी की कमान जाने के बाद उम्मीद थी कि जल्द ही इस कंपनी के दिन बहुरेंगे। एयरइंडिया के पुराने गौरव को वापस दिलाने के उद्देश्य से टाटा ग्रुप ने अपनी कवायद तेज कर दी है। आज टाटा संस ने न्यूजीलैंड के कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया।