scriptCampbell Wilson appointed as CEO and Managing Director of Air India | न्यूजीलैंड के कैंपबेल विल्सन होंगे Air India के नए CEO, यूजर बोले-एक और विदेशी! | Patrika News

न्यूजीलैंड के कैंपबेल विल्सन होंगे Air India के नए CEO, यूजर बोले-एक और विदेशी!

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2022 05:22:11 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

New CEO and MD of Air India: टाटा ने न्यूजीलैंड के कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। 50 वर्षीय कैंपबेल विल्सन के पास एविएशन इंडस्ट्री का 26 साल लंबा अनुभव है।

air_india_new_ceo_and_md.jpg

New CEO and MD of Air India: लंबे समये से घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India airline) को बीते दिनों टाटा संस (Tata Sons) ने 18 हजार करोड़ रुपए में खरीदा था। टाटा के हाथों में इस विमानन कंपनी की कमान जाने के बाद उम्मीद थी कि जल्द ही इस कंपनी के दिन बहुरेंगे। एयरइंडिया के पुराने गौरव को वापस दिलाने के उद्देश्य से टाटा ग्रुप ने अपनी कवायद तेज कर दी है। आज टाटा संस ने न्यूजीलैंड के कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.