
cng price hike
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR के लोग पहले ही रसोई गैस (LPG),पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की मार झेल रहे थे। अब वाहनों में उपयोग होने वाली सीएनजी (CNG) के दाम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये से बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी CNG की कीमत बढ़ गई हैं। तीनों जिलों में CNG के दाम 49.08 रुपये से बढ़कर 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं।
PNG की कीमतों में संशोधन
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट कर कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी साझा की है। कंपनी के अनुसार सीएनजी के अलावा पीएनजी (PNG) की कीमतों में भी बदलाव किया गया है। कंपनी के अनुसार 8 जुलाई 2021 से दिल्ली में पीएनजी की कीमत 29.66 रुपये प्रति एससीएम (Standard Cubic Meter) हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी के दाम आज से 29.61 रुपये प्रति एससीएम तक पहुंच गए हैं।
आईजीएल ने ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में CNG, पेट्रोल के मुकाबले 68 फीसदी और डीजल की तुलना में 50 फीसदी की बचत कराएगी। वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दोबारा से बढ़ोतरी की है।
दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हो गया है। गौरतलब है कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस माह यानी जुलाई में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये बढ़ाया गया है। वहीं कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 84.50 रुपये का इजाफा हुआ है।
Published on:
08 Jul 2021 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
