मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया बजट सत्र के दौरान कौन-कौन से मुद्दे उठाएगा विपक्ष
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बजट सत्र का आगाज हो चुका है। अब कल वित्तमंत्री फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगी। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष कौन-कौन से मुद्दे को उठाएगा। उन्होंने कहा कि "सत्र में हमें कई मुद्दे उठाने हैं। महंगाई-बेरोजगारी के अलावा देश का जो पैसा कुछ पूंजीपतियों को देकर बर्बाद किया जा रहा है उसका मुद्दा भी हम उठाएंगे। चीन को लेकर विदेश नीति का मुद्दा जो हमने पिछली बार उठाया था उसे हम इस बार भी उठाएंगे। इसके अलावा जो विपक्ष ने सर्वदलीय दल की बैठक में बातें उठाईं हैं उसे लेकर भी सब मिलकर लड़ेंगे।"