
Coronavirus: आयकर विभाग जारी करेगा 5 लाख तक का पेंडिंग रिफंड, 14 लाख टैक्स पेयर्स को सीधा फायदा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( coronavirus epidemic ) से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें हर संभव प्रयास में जुटी हैं। यही वजह है कि सरकार की ओर से जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन ( Lockdown in India ) जैसे बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
यही नहीं इस बीच सरकार लोगों को होने वाली परेशानी व तंगियों को भी ध्यान रख रही हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने टैक्स पेयर्स ( Tax payers) की समस्याओं का ख्याल रखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, सरकार ने सभी कारोबारी संस्थाओं और टैक्स पेयर्स को 5 लाख रुपए तक के सभी इनकम टैक्स रिफंड ( Income tax refund ) जारी करने का फैसला किया है।
सरकार ने यह कदम लॉकडाउन के बीच आर्थिक संकट से जूझ रही कारोबारियों को राहत देने के लिए उठाया है।
सरकार के इस फैसले से देश के 14 लाख टैक्स पेयर्स को सीधा फायदा पहुंचेगा। वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार सरकार के नए आदेश के अनुपालन में जीएसटी और कस्टम विभाग में पेंडिंग 5 लाख रुपए तक के सभी रिफंड भी जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इससे लघु उद्यमियों समेत लगभग एक लाख कारोबारी संस्थाओं लाभान्वित होगीं।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 5 लाख तक के इस रिफंड देने की प्रक्रिया में 14 लाख टैक्स पेयर्स को 18,000 करोड़ रुपये रिफंड किए जाएंगे।
आपको बता दें कि भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के तीसरे सप्ताह में, बुधवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है।
बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
इनमें से 4643 कोविड-19 के सक्रिय मामले हैं, वहीं 401 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Updated on:
09 Apr 2020 07:41 am
Published on:
08 Apr 2020 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
