कारोबार

Credit card using tips: ऐसे करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, सिबिल स्कोर कभी नहीं होगा खराब, जानिए स्मार्ट टिप्स

सिबिल स्कोर को कभी खराब न होने दें। जानिए स्मार्ट तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के 7 सबसे असरदार टिप्स। सही इस्तेमाल से बढ़ेगा आपका फाइनेंशियल क्रेडिट रेटिंग।

2 min read
May 31, 2025
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के 7 स्मार्ट टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Credit Card Tips: आज के दौर में लगभग सभी के पास क्रेडिट कार्ड है। देश के ज़्यादातर बैक अपने ग्राहकों को उनके CIBIL स्कोर के आधार पर क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं। क्रेडिट कार्ड सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि एक स्मार्ट फाइनेंशियल टूल बन चुका है। सही तरीके से इसका इस्तेमाल न केवल आपकी ज़रूरतों को पूरा करता है, बल्कि आपके CIBIL स्कोर को भी बेहतर बनाता है। लेकिन जरा सी लापरवाही आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकती है। तो आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के 7 स्मार्ट टिप्स, जो आपके सिबिल स्कोर को हमेशा ऊंचा बनाए रखेंगे।

समय पर पूरा भुगतान करें

हर महीने आपके क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर और पूरा भुगतान करना सबसे ज़रूरी है। केवल मिनिमम अमाउंट चुकाने से ब्याज लगता है और स्कोर पर असर पड़ता है। अगर आप केवल मिनिमम अमाउंट चुकाते हैं, तो बाकी बचे हुए पैसे पर भारी ब्याज लगता है।

क्रेडिट लिमिट का 30% से कम इस्तेमाल करें

क्रेडिट कार्ड को आप कितना कम इस्तेमाल करेंगे उतना आपका CIBIL अच्छा रहता है। ऐसे में CIBIL स्कोर को मेंटेन करने के लिए क्रेडिट लिमिट का 30% से कम इस्तेमाल करें। अगर आपकी कार्ड लिमिट 1,00,000 है, तो कोशिश करें कि महीने में 30,000 से ज़्यादा खर्च न हो। कम उपयोग से स्कोर बेहतर रहता है। क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन जितना कम होगा (30% से नीचे), उतना बेहतर रहेगा आपका क्रेडिट स्कोर।

कई कार्ड्स न रखें

अत्यधिक क्रेडिट कार्ड रखना और सभी का उपयोग करना जोखिम भरा हो सकता है। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जटिल हो सकती है। हर कार्ड पर सालाना शुल्क, लेट फीस, और अन्य चार्जेस लग सकते हैं। सबको ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। अगर सभी कार्ड्स का उपयोग बराबर नहीं हो रहा, या कोई कार्ड बहुत समय तक निष्क्रिय है, तो स्कोर पर असर पड़ सकता है।

पुराना क्रेडिट कार्ड न बंद करें

पुराना क्रेडिट कार्ड आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को लंबा बनाता है, जो सिबिल स्कोर को पॉजिटिव रूप से प्रभावित करता है। बिना कारण कार्ड को बंद न करें। अगर कोई कार्ड इस्तेमाल नहीं हो रहा, तो आप उसे साल में 1–2 बार छोटा ट्रांजेक्शन करके एक्टिव रख सकते हैं।

EMI और बकाया चुकाने में चूक न करें

कोई भी डिफॉल्ट (EMI चूक या देर से भुगतान) सिबिल स्कोर पर बुरा असर डालता है। अगर किस्त समय पर नहीं भर पाए, तो बैंक से पहले से बात करें। स्कोर गिरने से बैंक या NBFC आप पर भरोसा नहीं करते।

हर महीने स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ें

गलत चार्ज या फर्जी ट्रांजैक्शन को तुरंत पहचानें और रिपोर्ट करें। इससे वित्तीय धोखाधड़ी से भी बचाव होता है। बैंक के SMS और ईमेल अलर्ट को नज़रअंदाज़ न करें। महीने में कम से कम एक बार स्टेटमेंट चेक करें। अगर आपने कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया लेकिन वो आपके स्टेटमेंट में है, तुरंत अलर्ट हो जाएं। छोटे अमाउंट के फर्जी ट्रांजैक्शन को लोग अक्सर नजरअंदाज़ कर देते हैं, जो फ्रॉड टेस्ट हो सकता है।

क्रेडिट रिपोर्ट साल में 1 बार ज़रूर चेक करे

CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो से साल में कम से कम एक बार फ्री क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें। कोई गलती हो तो तुरंत सुधार करवाएं।


Published on:
31 May 2025 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर