8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई भत्ते में हो सकती है 2 से 3% की बढ़ोतरी, एक्सपर्ट ने जताया अनुमान

लेबर विभाग के AI CPI-IW के आंकड़ों में 3 बार गिरावट आई। उसके बाद बीते दो महीनों में इंडेक्स में तेजी देखी गई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 03, 2025

Hike in monthly allowances of Chhattisgarh govt employees

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई 2025 में बढ़ोतरी होगी।

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई 2025 में फिर बढ़ोतरी होने वाली है। एक्सपर्ट बताते हैं कि ऑल इंडिया CPI-IW (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- इंडस्ट्रियल वर्कर) में अप्रैल 2025 में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 143.5 पर पहुंच गया है। जनवरी 2025 में यह 143.2 पर था। इस आधार पर महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है, इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

2 से 3 फीसद हो सकती है बढ़ोतरी

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया अकाउंट्स कमेटी के पूर्व महासचिव हरिशंकर तिवारी के मुताबिक इस बार भी महंगाई भत्ते में 2 से 3 फीसद की बढ़ोतरी का अनुमान है। उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते में पिछली बार 2 फीसद बढ़ोतरी हुई थी।

दो महीने से इंडेक्स में हो रही बढ़ोतरी

तिवारी ने कहा कि लेबर विभाग के AI CPI-IW के आंकड़ों में 3 बार गिरावट आई। उसके बाद बीते दो महीनों में इंडेक्स में तेजी देखी गई। इस बढ़ोतरी से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता व महंगाई राहत 2 से 3 फीसद के बीच रह सकता है। तिवारी ने कहा कि इंडेक्स का मई का आंकड़ा आने के बाद तस्वीर और साफ हो जाएगी। लेबर ब्यूरो 88 औद्योगिक केंद्रों में फैले 317 मार्केट के खुदरा मूल्य के आधार पर आंकड़ा जुटाता है।

पिछली बार 2 फीसद बढ़ा था भत्ता

केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इससे यह 53 फीसद से बढ़कर 55 फीसद हो गया था। यह बदलाव 1 जनवरी, 2025 से लागू हुआ। महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का ही हिस्सा है।

800 से 1200 रुपये महीने का फायदा

एक उदाहरण से समझा जा सकता है कि 2 या 3 फीसद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से एक कर्मचारी को कितना फायदा होगा। अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक पे 40 हजार है और DA 57 फीसद हो जाता है तो उसका महंगाई भत्ता 22 हजार आठ सौ रुपये महीना बनेगा। वहीं 58 फीसद होने पर यह 23200 रुपये महीना हो जाएगा।