31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में अब 24×7 खुले रहेंगे होटल्स, ऑनलाइन डिलीवरी सहित कई बिजनेस, उपराज्यपाल ने 300 से अधिक आवेदनों को दी मंजूरी

दिल्ली में अब 24 घंटे और सातों दिन होटल्स, ऑनलाइन डिलीवरी, बीपीओ सहित कई बिजनेस खुले रहेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसकी मांग कर रहे 300 से अधिक आवेदनों को मंजूरी दी है। इसके फैसले के बाद अब 'नाइट लाइफ' को भी बढ़ावा मिलेगा।  

2 min read
Google source verification
delhi-businesses-can-now-remain-open-24-7-over-300-applications-cleared-by-l-g-vk-saxena.jpg

Delhi: Businesses can now remain open 24×7, over 300 applications cleared by L-G VK Saxena

अगर आप रात में कभी भी होटल में बैठ कर खाना खाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में होटल, बीपीओ , परिवहन सर्विस, ऑनलाइन डिलीवरी सहित कई बिजनेस को 24×7 खुले रहने के लिए मंजूरी दी है। उपराज्यपाल ने साल 2016 से लंबित 314 आवेदनों को मंजूरी दी है, जिसके बाद अब बहुत जल्द ही दिल्ली के लोग रात 24 घंटे और सातों दिन इन बिजनेस का लाभ उठा सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि कई प्रतिष्ठान रात भर खुलने की छूट के लिए आवेदन भेज रहे हैं, लेकिन श्रम विभाग उनके साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहा है।

उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि इसके लिए 7 दिनों के अंदर अधिसूचना जारी किया जाए। उपराज्यपाल ने यह छूट देने का निर्णय दिल्ली दुकान और स्थापना अधिनियम 1954 की धारा 14, 15 और 16 के तहत किया है, जिसके तहत बिजनेस के लिए सकारात्मक व अनुकूल माहौल और अधिक रोजगार पैदा होने की उम्मीद जताई गई है। उपराज्यपाल के इस निर्णय के बाद दूसरे देशों की तरह दिल्ली में भी 'नाइट लाइफ' को बढ़ावा मिलेगा।

दिल्ली दुकान और स्थापना अधिनियम 1954 के क्या हैं नियम?
दिल्ली दुकान और स्थापना अधिनियम 1954 की धारा 14 में कहा गया है कि महिलाओं या युवाओं को दिल्ली में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे के बीच काम करने के लिए नहीं कहा जा सकता है। वहीं धारा 15 के अनुसार सरकार के पास प्रतिष्ठानों के खुलने और बंद होने का समय तय करने का अधिकार है, जिसे पहले सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया था। हालांकि बाद में समय को बढ़ाते हुए 11 कर दिया गया है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है। इसके साथ ही हफ्ते में एक दिन दुकानों को बंद करने के आदेश में भी ढील दी गई है।

दिल्ली सरकार और डीडीए ने 24×7 बिजनेस खोलने की है वकालत
उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इन आवेदनों के निपटाने में श्रम विभाग की ओर की गई देरी को गंभीरता से लेते हुए मंजूरी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 24×7 बिजनेस खुले रहने के लिए साल 2016 में 18, 2017 में 26, 2018 में 83, 2019 में 25, 2020 में 4 और 2021 में 74 आवेदन दिए गए, लेकिन श्रम विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि दिल्ली सरकार और डीडीए ने इसकी मंजूरी के लिए वकालत की है।

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस तरह के आवेदनों को तय समय के अंदर निपटाने की सलाह दी है, जिससे बिजनेस के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके। इसके जरिए दिल्ली के कारोबारियों और व्यापारिक समुदाय में विश्वास पैदा होगा। इसके साथ ही उपराज्यपाल ने इन आवेदनों के लंबित करने के कारणों का पता लगाने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।