
Denta Water and Infra IPO: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आज घोषित कर दिया गया, जो पहले की अपेक्षा कुछ देरी से हुआ। यह अलॉटमेंट 29 जनवरी को लिस्टिंग से पहले किया गया। यह आईपीओ, जो 24 जनवरी को बंद हुआ था, 221.52 गुना सब्सक्राइब हुआ।
डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा के आईपीओ के अलॉटमेंट की घोषणा पहले ही होनी थी, लेकिन भारी वेबसाइट ट्रैफिक के कारण इसमें देरी हुई। रजिस्ट्रार के चेन्नई ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया, "हम अलॉटमेंट डिटेल्स अपलोड करने की प्रक्रिया में हैं, जो अगले आधे से एक घंटे में पूरी हो सकती है।" इस तकनीकी समस्या ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अब अलॉटमेंट स्टेटस जारी कर दिया गया है।
डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा का यह पब्लिक इश्यू (Denta Water and Infra IPO) पूरी तरह से 75 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। इसका प्राइस बैंड ₹279-₹294 प्रति शेयर तय किया गया था। उच्चतम प्राइस बैंड के आधार पर कंपनी ने ₹220.5 करोड़ जुटाए। इस आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹66 करोड़ जुटाए थे।
जिन निवेशकों ने इस आईपीओ (IPO) में हिस्सा लिया है, वे अपना अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट Integrated Registry Management Services पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन डिटेल्स दर्ज करनी होगी। इसके अलावा, बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है।
मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। Investorgain के अनुसार, इस कंपनी के शेयरों का GMP ₹72 है। यह प्रीमियम लिस्टिंग (IPO) पर संभावित 24.48 प्रतिशत लाभ को दर्शाता है। हालांकि, लिस्टिंग के दिन असल कीमत इससे अलग हो सकती है।
कंपनी आईपीओ (IPO) से जुटाए गए ₹220.5 करोड़ में से ₹150 करोड़ का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। इसके अलावा, शेष धनराशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।
डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Denta Water and Infra IPO) की स्थापना 2016 में हुई थी। यह कंपनी वॉटर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरी है। कंपनी ने वॉटर प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और इसका फोकस बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर है।
डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा आईपीओ (Denta Water and Infra IPO) ने निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया। भारी ओवरसब्सक्रिप्शन और मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम से यह उम्मीद की जा रही है कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों को अच्छा लाभ मिलेगा।
Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
Updated on:
28 Jan 2025 05:53 pm
Published on:
28 Jan 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
