
दीवाली का त्योहार आते ही लोगों की शाॅपिंग की उम्मीदों को परवान चढ़ जाते हैं। इनमें कार खरीदना सबसे जयादा चलन में रहता है। लोगों के इस रुझान को देखते हुए ही कंपनियां कारों पर जबरदस्त आॅफर्स आैर डिस्काउंट देती हैं।
आइए जानते हैं कि साल 2016 में उपलब्ध दिवाली आॅफर्स पर मारुति कारों पर मिलने वाला फेस्टिव आॅफर वेगन आर- 60 हजार रुपए तक का फायदा + 1 ग्राम गोल्ड काॅइन अल्टो के10 ( कीमत 3.46 – 4.47लाख रुपए) 44 हजार रुपए तक का फायदा + 2 ग्राम गोल्ड काॅइन डिजायर- 39 हजार रुपए तक का फायदा + 2ग्राम गोल्ड
काॅइन स्टिंग्रे- 60 हजार रुपए का फायदा + 1 ग्राम गोल्ड काॅइन सेलेरियो- 44 हजार रुपए तक का फायदा ह्युंडर्इ कारों पर मिलने वाला फेस्टिव आॅफर ह्युंडर्इ ग्रांड आर्इ10 पैट्रोल पर 83000 रुपए आैर डीजल पर रुपए तक का तक का फायदा ह्युंडर्इ इआेन पर 20000 रुपए तक का फायदा
ह्युंडर्इ आर्इ20 पर 20000 रुपए तक का फायदा डीजल पर + 15000 रुपए का एक्सचेंंज बोनस + फ्री फर्स्ट इयर इंश्योरेंस ह्युंडर्इ आर्इ 10 पर 62500 रुपए तक का फायदा रेनो रेनो डस्टर पर 40000 रुपए का गिफ्ट चैक रेनो लाजी पर 40000 रुपए का गिफ्ट चैक डेटसन गो+ डेटसन रेडी गो कार पर एश्योर्ड गिफ्ट + लो इंटरेस्ट रेट डेटसन गो प्लस पर फर्स्ट इयर इंश्योरेंस + लो इंटरेस्ट रेट + 25000 रुपए का एक्सचेंज बोनस
निसान निसान माइक्रा पर फर्स्ट इयर इश्योरेंस + 60 हजार रुपए तक का एक्चेंज बोनस निसान सनी पर फर्स्ट इयर इश्योरेंस + 45 हजार रुपए तक का एक्चेंज बोनस निसान टैरानो एमटी पर 1 लाख रुपए का पैकेज आॅफर।
Published on:
25 Oct 2016 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
