22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू उड़ानों में सफर हुआ महंगा, किराए में 1,600 रुपए तक की वृद्धि

कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार ने एक जून 2021 को डोमेस्टिक एयर फेयर को 15 फीसदी बढ़ा दिया था। हालांकि प्री-कोविड लेवल के मुकाबले फ्लाइट कैपेसिटी को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Aug 14, 2021

flight

नई दिल्ली। शुक्रवार से हवाई सफर महंगा हो गया है। सरकार ने डोमेस्टिक रूट के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एयर फेयर लिमिट को बढ़ा दिया है। इसमें 9.83 फीसदी से 12.82 फीसदी के बीच बढ़ोतरी की गई है। कोरोना के कारण कई महीने तक हवाई यात्रा बंद थी। पहले लॉक डाउन के बाद 25 मई, 2020 को हवाई सेवा शुरू की गई थी। उसी समय सरकार ने लोअर और अपर लिमिट तय किया था।

यह भी पढ़ें : आम्रपाली खरीदारों को SC से झटका, 15 दिन में जमा कराएं पैसे वरना रद्द होगा अलॉटमेंट

लोअर लिमिट एयरलाइन के फायदे के लिए और अपर लिमिट पैसेंजर्स को ध्यान में रखते हुए तय किया गया था। 12 अगस्त को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के ऑर्डर के मुताबिक 13 अगस्त से नया एयर फेयर लागू होगा।

50 फीसदी की फ्लाइट कैपेसिटी
कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार ने एक जून 2021 को डोमेस्टिक एयर फेयर को 15 फीसदी बढ़ा दिया था। हालांकि प्री-कोविड लेवल के मुकाबले फ्लाइट कैपेसिटी को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today: और सस्ता हुआ कच्चा तेल, लेकिन पेट्रोल-डीजल में नहीं मिली राहत

इस तरह कैप
40 मिनट से कम रूट के लिए लोअर फेयर 2600 से 2900 रुपए कर दिया गया। अपर कैप को 12.82 प्रतिशत से बढ़ाकर 8800 कर दिया गया है। 40 से 60 मिनट वाले रूट के लिए लोअर कैप 3300 से बढ़ाकर 3700 और अपर कैप क 12.24 फीसदी किया गया है।

यहां भी बढ़ाया किराया
90 से 120, 120 से 150, 150 से 180 और 180 से 210 मिनट वाली फ्लाइट के लिए नया लोअर कैप 5300, 6700, 8300 और 9800 रुपए कर दिया गया है। अपर कैप को 12.3 फीसदी, 12.42 फीसदी, 12.74 फीसदी और 12.39 फीसदी बढ़ाया गया है।