कंपनी का दावा है कि प्रत्येक एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बिजली बिल में वार्षिक करीब 160 से 400 रुपए की बचत हो सकती है। त्योहारों के दौरान लोग मकानों, बगीचों, पूजा पंडाल, गली बाजार और कार्यालयों को पारंपरिक लाइटिंग से सजाते हैं जिससे उनकी बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। लेकिन, एलईडी के उपयोग से सामान्य बल्ब के मुकाबले महज 10 फीसदी बिजली की खपत होगी।