10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफर! स्टाइलिश LED से दिवाली पर अपने घर को करें रोशन

रोशनी पर्व दिवाली के अवसर पर लोगों को बिजली की कम खपत करने वाले बल्बों के प्रति आकर्षित करने के लिए स्टाइलिश एलईडी बल्बों के साथ ही इस पर आकर्षक कीमतों की भी पेशकश की गई है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

ramdeep mishra

Nov 06, 2015

रोशनी पर्व दिवाली के अवसर पर लोगों को बिजली की कम खपत करने वाले बल्बों के प्रति आकर्षित करने के लिए स्टाइलिश एलईडी बल्बों के साथ ही इस पर आकर्षक कीमतों की भी पेशकश की गई है।

बिजली वितरण कंपनी और भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम ऊर्जा इफिसियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने डीईएलपी योजना लागू की है, जिसके तहत ग्राहक घरेलू इस्तेमाल के लिए बाजार मूल्य की एक तिहाई कीमत पर न्यूनतम दो और अधिकतम 10 एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं, जबकि गैर-घरेलू उपयोग के लिए अधिकतम 15 एलईडी बल्ब लिए जा सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि प्रत्येक एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बिजली बिल में वार्षिक करीब 160 से 400 रुपए की बचत हो सकती है। त्योहारों के दौरान लोग मकानों, बगीचों, पूजा पंडाल, गली बाजार और कार्यालयों को पारंपरिक लाइटिंग से सजाते हैं जिससे उनकी बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। लेकिन, एलईडी के उपयोग से सामान्य बल्ब के मुकाबले महज 10 फीसदी बिजली की खपत होगी।

कंपनी ने कहा कि मीटर कनेक्शन वाले उपभोक्ता अपनी संबंधित बिजली वितरण कंपनी से डीईएलपी योजना के तहत एलईडी बल्ब ले सकते हैं। उपभोक्ता तय संख्या में ही बल्ब खरीद सकते हैं और इसके लिए उन्हें प्रति बल्ब 10 रुपए का अग्रिम भुगतान करना होगा, जबकि बाकी 93 रुपए प्रति बल्ब उनके बिजली बिल में जोड़कर 9 मासिक किस्तों में वसूले जाएंगे।