21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tesla के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट, Elon Musk ने वर्कर्स से कहा – चिंता की कोई बात नहीं

इस साल टेस्ला के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। पर लगता नहीं है कि कंपनी के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क को इससे कुछ खास फर्क पड़ रहा है। एलन ने हाल ही में कंपनी के वर्कर्स से भी कुछ ऐसा कहा है जिससे लगता है एलन को टेस्ला के शेयरों में हो रही गिरावट की चिंता नहीं है।

2 min read
Google source verification
elon_musk_to_tesla_workers.jpg

Elon Musk

अमरीका बेस्ड इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। अमरीका समेत दुनिया के कई देशों में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम है। एक समय ऐसा भी था जब टेस्ला के शेयरों की भी अमरीकी स्टॉक मार्केट में धूम थी। कंपनी की सफलता का असर कंपनी के शेयरों के दाम पर भी पड़ा और इनमें रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली। पर यह साल टेस्ला के शेयरों के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल टेस्ला के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है।


करीब 70% की हुई गिरावट

2022 में उथल-पुथल के बीच टेस्ला के शेयरों में करीब 70% गिरावट दर्ज हुई है। इससे पहले कंपनी के शेयरों में इतनी गिरावट पहले कभी देखने को नहीं मिली है। एलन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से उनका टेस्ला की तरफ ध्यान कम होना भी पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में गिरावट की एक वजह है।


यह भी पढ़ें- ऑयल को लेकर रूस का बड़ा फैसला, प्राइस कैप वाले सभी देशो को बंद करेगा एक्सपोर्ट, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर

चिंता की कोई बात नहीं

हाल ही में एलन ने इस बारे में टेस्ला के वर्कर्स को एक ईमेल भी भेजा है। इस ईमेल में एलन ने कंपनी का वर्कर्स को शेयरों में गिरावट के बारे में चिंता न करने के लिए कहा है। साथ ही एलन ने लॉन्ग टर्म में भरोसा रखने की बात करते हुए यह भी कहा कि टेस्ला दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने कंपनी के वर्कर्स को साल के आखिरी दिनों में कड़ी मेहनत करते हुए गाड़ियों की डिलीवरी पूरी करने की भी अपील की है।


यह भी पढ़ें- भारत में सोना हुआ महंगा, तो दुबई में है सस्ता