scriptनौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने बढ़ाया EPF पर मिलने वाला ब्याज | EPFO fixes 8.15 percent interest rate on employees provident fund for FY2022-23 | Patrika News

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने बढ़ाया EPF पर मिलने वाला ब्याज

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 11:41:01 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मंगलवार को अपनी बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर तय की है। इस बढ़ोतरी से भी ईपीएफ सदस्यों को काफी राहत मिलेगी।

EPFO

EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर इजाफा कर दिया है। सरकार ने ईपीएफ ब्याज दर को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। सीबीटी के निर्णय के बाद ईपीएफ जमा सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

 

चार दशक की सबसे कम ब्याज दर थी


सरकार ने ईपीएफ ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। पिछले साल सीबीटी ने ईपीएफ की दरों को 40 साल के लोअर लेवल पर ला दिया था। मार्च 2022 में ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था। यह 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था। आपको बता दे कि यह 1977-78 के बाद सबसे कम था, उस समय ईपीएफ पर 8 प्रतिशत ब्याज दर थी।

 

सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद खातों में आएगा पैसा

ईपीएफ जमा सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ में जमा राशि पर ब्याज उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा।


7 करोड़ से ज्यादा हैं ईपीएफओ सदस्य


वर्तमान में ईपीएफओ में 7 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। सरकार के इस फैसले के बाद इन सभी को बढ़ी हुई ब्याज दरों को फायदा मिलेगा। इस साल जनवरी में ईपीएफओ ने भविष्य निधि अकाउंट में कुल 14.86 लाख मेंबर जोड़े थे। कुल मिलाकर करीब 7.77 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं। इस महीने 3.54 लाख सदस्य ईपीएफओ से बाहर निकाला गया है।

 

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस


आप घर बैठे अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक कर सकते हैं। इसके लिए कई तरीके हैं। इसे आप एसएमएस या फिर Missed Call के जरिए भी चेक कर सकते हैं। मैसेज के लिए 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर भेजना होगा। वहीं, 9966044425 Missed call भी कर सकते हैं। या फिर आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो