21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आपके किरायेदार ने फर्जी आधार कार्ड तो नहीं दिया? इस तरीके से करें असली आधार कार्ड पहचान

वर्तमान समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। ऐसे में कुछ लोग आधार कार्ड में छेड़छाड़ करके उसका मिस यूज करते हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आप बहुत ही आसानी से सही आधार कार्ड और फर्जी आधार कार्ड की पहचान कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
fake-aadhar-card-identify-the-real-aadhar-card-in-this-way.jpg

अक्सर मकान मालिक घर किराए से देते समय किरायेदार से उसके डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड ले लेते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो सावधान हो जाइए। घर किराए से लेते समय किरायेदार फर्जी आधार कार्ड भी दे सकता है। ऐसे में अगर किरायेदार आपके मकान में कुछ गलत काम करता है तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। इसलिए जब भी घर किराए से दें तो कानून के हिसाब से जो भी नियम बनाए गए हैं उनका पालन करे।

इसके साथ ही आपको यह बता दे कि आप इसकी पहचान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं कि आधार कार्ड फर्जी है या सही है। UIDAI के अनुसार आधार वेरिफाई की इस प्रोसेस को आधार विरिफिकेशन कहा जाता है।

आधार कार्ड वेरिफाई करने के लिए अपनाए ये तरीका

आधार कार्ड वेरिफाई करने के लिए आधार नंबर व पता होना जरूरी है। जिससे आप इस प्रोसेस के जरिए आधार कार्ड वेरिफाई कर पाए।

- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ में जाना है।

- इसके बाद माई आधार कार्ड मैन्यू के अतंर्गत मौजूद वेरिफाई एन आधार नंबर में किल्क करना है।

- वेरिफाई एन आधार नंबर में किल्क करने के बाद आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar वेबसाइट पर आ जाएंगे।

- यहां पर आपको आधार नंबर डालना है।

- इसके बाद कैप्चा कोर्ड डालकर आपको प्रोसीड एण्य वेरिफाई आधार पर किल्क करना है।

- इसके बाद वहां पर सो कर देगा कि ये आधार कार्ड मौजूद है।

- ध्याद दीजिए अगर आप उसमें गलत आधार नंबर डालेंगे तो वो सहीं नंबर डालने के लिए एरर मैसेज देगा।

IMAGE CREDIT: UIDAI


आधार कार्ड वेरिफाई की प्रोसेस के बाद क्या-क्या जानकारी वहां पर दिखाई देती है

जब आप आधार कार्ड वेरिफाई करने की प्रोसेस कर लेते हैं तो वहां पर आपके द्वारा दर्ज किया गया आधार नंबर दिखाई देता है जिसके साइज में Exists (मौजूद) लिखा होता है। इसके साथ ही उस आधार कार्ड वाले व्यक्ति की उम्र लिखी होती है। इसके बाद नीचे जेंडर लिखा होता है। इसके बाद स्टेट लिखा होता है। वहां वही स्टेट सो होगा जो आधार के एड्रेस के साथ होगा। वहीं लास्ट में मोबाइल नंबर के आखिरी 3 अंक लिखे रहेंगे।