31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज देते समय लिखित प्रक्रिया अपनाएं, दो गवाहों के हस्ताक्षर लें

यदि आप कोई कर्ज देने का व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको इसके लिए सरकारी कार्यालय से लाइसेंस संबंधित कार्रवाई पूरी करनी होती है। लेकिन आप किसी परिचित या रिश्तेदार को जरूरत या किसी व्यवसाय के लिए उधार पैसा दे रहे हैं तो आपका पैसा वापस आ जाए इसके लिए सावधानी रखना जरूरी है। आप किसी भी व्यक्ति को विशेष परिस्थितियों के अलावा उसकी हैसियत से ज्यादा पैसा उधार नहीं दें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Aug 26, 2024

Giving Loan

Giving Loan

यदि आप कोई कर्ज देने का व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको इसके लिए सरकारी कार्यालय से लाइसेंस संबंधित कार्रवाई पूरी करनी होती है। लेकिन आप किसी परिचित या रिश्तेदार को जरूरत या किसी व्यवसाय के लिए उधार पैसा दे रहे हैं तो आपका पैसा वापस आ जाए इसके लिए सावधानी रखना जरूरी है। आप किसी भी व्यक्ति को विशेष परिस्थितियों के अलावा उसकी हैसियत से ज्यादा पैसा उधार नहीं दें।

यहां आप उसकी आवश्यकता को ध्यान रखें जैसे कि वह व्यवसाय के लिए पैसा ले रहा है या किसी लग्जरी के लिए। जिसको आप पैसा दे रहे हैं जहां तक संभव हो उसे चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से खाते में स्थानांतरित करें। इसी के साथ उससे पैसा लौटाने के संबंध में भी स्पष्ट बात करें।

इस पूरी प्रक्रिया को आप लिखित में भी करें तो ज्यादा अच्छा होगा। जिस पर दोनों के परिचित दो व्यक्तियों को गवाह के तौर पर शामिल कर सकते हैं। यह कार्रवाई उपयुक्त राशि के स्टाम्प पर की जानी चाहिए। इस दस्तावेजी कार्रवाई में चेक या ट्रांसफर की गई राशि का उल्लेख करने के साथ ही वापस लौटाने व ब्याज यदि ले रहे हैं तो उसका उल्लेख भी जरूर करें। ऐसा करने से आपको पैसे वापस लेने में परेशानी नहीं होगी और आप किसी भी तनाव से दूर रहेंगे।