26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने निकाले 41 हजार करोड़, मार्केट में बड़ी गिरावट की आशंका!

विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से लगातार तीसरे महीने अपने पैसे निकाले हैं। मार्च महीने में पिछले दो महीनों से भी ज्यादा की निकासी की गई है। फरवरी में विदेशी निवेशकों ने 35,592 करोड़ रूपए निकाले थे वहीं जनवरी में 33,303 करोड़ रूपए की निकासी की गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
foreign-investors-pulled-out-thousand-crores-from-indian-stock-market.jpg

भारतीय शेयर मार्केट से लगातार 6वें महीने में विदेशी निवेशकों ने अपने पैसों को निकाला है। विदेश निवेशकों की यह निकासी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बिगड़ते हालात व अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों की बढ़ोतरी के बीच की जा रही है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स अभी विदेशी निवेशकों की बिक्री जारी रहने की उम्मीद जता रहे हैं क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ महंगाई दर में वृद्धि हुई है।

डिपॉजिटरी के पास उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने इक्विटी मार्केट से 41,123 करोड़ रुपये की बिक्री की है। यह बिक्री फरवरी महीने में 35,592 करोड़ रुपये और जनवरी महीने में 33,303 करोड़ रुपये की से अधिक की है। विदेशी निवेशक लगातार पिछले छह महीनों से अपना पैसा भारतीय मार्केट से निकाल रहे हैं। अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच विदेशी निवेशकों ने 1.48 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं।

विदेशी निवेशकों के लगातार बिक्री के पीछे क्या हैं कारण
विदेशी निवेशकों के लगातार बिक्री के पीछे एक्सपर्ट्स रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ कच्चे तेल में आई तेजी व अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों की बढ़ोत्तरी के संकेत को मान रहे हैं। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने भी यही तर्क देते हुए कहा है कि यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका और रूस और यूक्रेन के युद्ध से निर्मित होते माहौल के कारण विदेशी निवेशक अपना पैसा मार्केट से निकाल रहे हैं।

शेयर मार्केट में होगी बड़ी गिरावट!
विदेशी निवेशकों के लगातार पैसा निकालने का शेयर मार्केट में क्या असर पड़ता है ये आगे आने वाला समय ही बताएगा। कई बार इससे मार्केट में बुरा असर पड़ता है जिससे मार्केट में गिरावट आती हैं लेकिन कई बार इसके उलट कई बार मार्केट में इसका असर नहीं पड़ता है।