6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Microsoft को बड़ा झटका! फ्रांस ने लगाया 500 करोड़ का जुर्माना

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट को हाल ही फ्रांस में तगड़ा झटका लगा है। फ्रांस ने माइक्रोसॉफ्ट पर 500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसकी वजह है फ्रांस के लोगों की प्राइवेसी पालिसी से जुडी हुई है।

2 min read
Google source verification
microsoft_office_building.jpg

Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। अमरीका (United States of America) बेस्ड यह टेक कंपनी ग्लोबली फैली हुई है। दुनिया के लगभग हर देश में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस का इस्तेमाल किया है। माइक्रोसॉफ्ट की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति को माइक्रोसॉफ्ट के बारे में पता होता है। दुनियाभर में फैले होने की वजह से माइक्रोसॉफ्ट न बिज़नेस भी शानदार है। पर हाल ही में कंपनी को फ्रांस में तगड़ा झटका लगा है।


फ्रांस में लगा भारी जुर्माना

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट पर फ्रांस (France) में भारी जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना 60 मिलियन यूरोस का है, जिसकी भारतीय मुद्रा में वैल्यू करीब 527 करोड़ रुपये है।



यह भी पढ़ें- इज़रायल: बेंजामिन नेतन्याहू ने बनाई सरकार, क्या है उनकी वापसी के मायने

2022 में लगा सबसे बड़ा जुर्माना

फ्रांस द्वारा माइक्रोसॉफ्ट पर लगाया गया 60 मिलियन यूरोस (करीब 527 करोड़ रुपये) का यह जुर्माना इस साल में अब तक लगा सबसे बड़ा जुर्माना है।

फ्रांस के माइक्रोसॉफ्ट पर जुर्माना लगाने की क्या है वजह?

फ्रांस के माइक्रोसॉफ्ट पर जुर्माना लगाने की वजह फ्रांस के लोगों की प्राइवेसी से जुडी हुई है। नेशनल कमीशन फॉर टेक्नोलॉजी एंड फ्रीडम्स (National Commission for Technology and Freedoms - CNIL) ने जानकारी देते हुए बताया कि माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन बिंग (Bing) का जो सिस्टम सेटअप है, वो इस तरह बना हुआ है जिससे यूज़र्स को कुकीज़ को रिजेक्ट करने का ऑप्शन नहीं मिलता। ऐसे में कई बार न चाहते हुए भी यूज़र्स को बिंग सर्च इंजन की कुकीज़ एक्सेप्ट करनी पड़ती हैं। इन कुकीज़ का इस्तेमाल एडवर्टाइज़िंग के लिए किया जाता है। ऐसे में यूज़र्स की प्राइवेसी को खतरा रहता है। प्राइवेसी के इस उल्लंघन को देखते हुए ही फ्रांस ने माइक्रोसॉफ्ट पर जुर्माना लगाया है।


यह भी पढ़ें- Tesla का नया सुपरचार्जिंग स्टेशन, सूरज की रोशनी से मिलेगी पावर