सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 26100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह बुधवार (कल) के 22300 रुपए पर टिकी रही। चांदी की औद्योगिक मांग और सिक्का निर्माताओं का उठाव कमजोर रहा। इस कारण लगातार सातवें कारोबारी दिवस में इसमें गिरावट देखी गई। चाँदी हाजिर 320 रुपये टूटकर 01 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 35750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।