एक प्रतिशत फिसलकर यह दो सप्ताह के बाद के निचले स्तर 1152 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। गुरुवार को स्थानीय बाजार खुलते ही विदेशी गिरावट का असर देखा गया और त्योहारी मांग और डॉलर के मुकाबले रुपए के लुढ़कने के बावजूद सोना फिसल गया। लंदन में पीली धातु में कुछ चमक लौटी और सोना हाजिर तीन डॉलर चढ़कर 1161.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका में दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा आज 16.7 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर 1159.4 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।