घरेलू बाजार में त्योहारी मांग के जोर नहीं पकड़ने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में एक सप्ताह से जारी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 270 रुपए लुढ़ककर एक महीने के निचले स्तर 26430 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 180 रुपए टूटकर एक महीने के निचले स्तर 36070 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।