हालांकि, प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से इसकी गिरावट कुछ कम रही है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर कमजोर होकर 15.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वैश्विक दबाव में सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए टूटकर 26810 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 13 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। यह सोने में लगातार चौथी गिरावट है। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पडऩे से अंतर्राष्ट्रीय बाजार के मुकाबले घरेलू बाजार में पीली धातु की गिरावट मामूली रही।