3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold-Silver Price: चांदी चकनाचूर… दो दिन में 12,000 रुपए टूटी, सोना और क्रूड के दाम में भारी गिरावट

Gold Silver Rates: कुछ कमोडिटीज में शुक्रवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना 2,000 टूटा जबकि क्रूड ऑयल के भाव में 7 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। चांदी के भाव में दो दिनों में 12 हजार रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
Gold Silver Crude Rate

चांदी, सोना और क्रूड के भाव काफी गिर गए

Gold-Silver Rate: अमेरिकी टैरिफ और ट्रंप की ओर से टारगेट किए गए चीन-ईयू सहित अन्य देशों की ओर से जवाबी कार्रवाई से अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में मंदी की आशंका गहरा गई है। इससे चांदी समेत तमाम बेस मेटल्स की इंडस्ट्रियल मांग घटने की आशंका है। इससे शुक्रवार को एमएसीएक्स पर प्रति किलोग्राम चांदी की कीमतें 7200 रुपए गिरकर 87,270 रुपए पर आ गई। यह एक दिन में चांदी की कीमतों में आई सबसे बड़ी गिरावट है। ग्लोबल बाजार में चांदी 7.5 फीसदी गिरकर 29.5 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। भारत में दो दिन में ही प्रति किलो चांदी 12,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई है। 2 अप्रैल को यह 99,753 रुपए पर बंद हुई, जबकि 28 मार्च को एमसीएक्स पर 1,0,2040 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी।

सोना भी फिसला

एमसीएक्स पर प्रति 10 ग्राम सोना भी 2000 रुपए से अधिक लुढ़क कर 87,950 रुपए पर आ गया। यह पहला मौका है जब एक किलो चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने से कम है। ग्लोबल बाजार में सोना दो दिन में प्रति औंस 180 डॉलर से अधिक गिरा है। सर्राफा बाजारों में भी सोने की कीमत 1000 से 1500 रुपए तक गिरा। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना टूटकर 92,800 रुपए पर तो चांदी 4500 रुपए गिरकर 96,000 रुपए पर आ गई। वहीं इंदौर में चांदी की कीमतें प्रति किसो 6,000 रुपए घटी।

क्रूड 14 फीसदी सस्ता

मंदी की आशंका और ओपेक देशों की ओर से उत्पादन बढ़ाने के ऐलान से क्रूड ऑयल की कीमतें 7 फीसदी गिरकर 65 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई। दो दिन में क्रूड ऑयल की कीमतें 14 फीसदी घटी है और यह 2021 के निचले स्तर की ओर बढ़ रही है, जब कीमतें 40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी। कच्चे तेल और डॉलर की कीमतें गिरने से रुपया भी शुक्रवार को 22 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुताबले 85.25 रुपए पर बंद हुआ। क्रूड ऑयल के सस्ता होने और रुपए के मजबूत होने से भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा होने की उम्मीद है। भारत 80 फीसदी क्रूड आयात करता है।