सिंगापुर में सोना हाजिर 2.4 डॉलर बढ़कर 1149.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.7 डॉलर बढ़कर 1149 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, मासांत पर तकनीकी खरीददारी के कारण सोने में मामूली सुधार आया है, लेकिन दिसंबर में ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी का भारी दबाव अभी कायम है। चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर बढ़कर 15.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी मांग आनी शुरू हो गई है, लेकिन वैश्विक स्तर पर कीमतों में भारी गिरावट से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं के दाम लुढ़के हैं।