हालांकि, सरकार द्वारा आयात शुल्क मूल्य में बढ़ोतरी से स्थानीय बाजार में सोने की गिरावट मामूली रही, जबकि चांदी 140 रुपए चढ़कर 36770 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना स्टैंडर्ड लगातार तीसरे दिन फिसलाता हुआ 10 रुपए नीचे 26810 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह 13 अक्टूबर के बाद का इसका निचला स्तर है।