
Gold
भारत (India) में लोग बड़े अवसर पर ही नहीं, वैसे भी सोना खरीदना पसंद करते हैं। फेस्टिव सीज़न और शादियों के दौरान तो लोग सोना खरीदना पसंद करते ही हैं, पर इसके अलावा भी लोग सोना खरीदते हैं। भारत में सोना खरीदना शुभ भी माना जाता है। लोग सिर्फ शादी और फेस्टिव सीज़न में गिफ्ट और इस्तेमाल करने के लिए ही नहीं, इन्वेस्टमेंट के नज़रिए से भी सोना खरीदते हैं। पर पिछले कुछ समय से सोने की कीमत (Gold Price) लगातार बढ़ रही है। इस वजह से लोग भी इसे सस्ती कीमत में खरीदने के ऑप्शंस की तलाश में लगे रहते हैं।
आज फिर बढ़ी सोने की कीमत
भारत में आज मंगलवार, 27 दिसंबर को एक बार फिर सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। आज सोने की कीमत में 0.14% यानि की 78 रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में देश में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 54,755 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
कम कीमत में सोना खरीदने का ऑप्शन
भारत में सोने की बढ़ती कीमत के चलते सोना खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में कम कीमत में सोना खरीदने का एक अच्छा ऑप्शन है। अक्सर ही सुनने में आता है जब सेलेब्स दुबई (Dubai) से सोना खरीदकर भारत लाते हैं। इसकी वजह है दुबई में सोने की कीमत, जो भारत में सोने की कीमत से कम है। दुबई में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 2017.50 दिरहम खर्च करने होंगे जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 45,499.50 रुपये है। यानि की दुबई से सोना खरीदने पर प्रति ग्राम आपकी 9,255.50 रुपये की बचत संभव है।
Published on:
27 Dec 2022 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
