scriptGold Silver Price Today: महंगा हुआ सोना, चांदी हुई सस्ती, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव | gold silver price today check the latest rate city wise | Patrika News

Gold Silver Price Today: महंगा हुआ सोना, चांदी हुई सस्ती, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

locationनई दिल्लीPublished: Dec 07, 2021 10:14:31 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को (07 दिसंबर, 2021) सोना (Gold Price) की कीमत में तेजी दर्ज की गई है। वहीं चांदी (Silver Price) की चमक फिकी पड़ी है।

Gold Silver Price

Gold Silver Price

Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को (07 दिसंबर, 2021) सोना (Gold Price) की कीमत में तेजी दर्ज की गई है। वहीं चांदी (Silver Price) की चमक फिकी पड़ी है। आज सोना (Gold Price) 0.02 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 49,130.00 रुपए पर है। वहीं एक किलो चांदी (Silver Price) 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,830.00 रुपए पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 48,960.00 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 62,600.00 रुपए में मिल रही है। बीते दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 1.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 49,120.00 रुपए पर था। वहीं एक किलो चांदी (Silver Price) 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,080.00 रुपए पर थी।


10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 44,880 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 48,960 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,953 और 24 कैरेट सोना 49,040 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,889 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,970 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,082 और 24 कैरेट 49,180 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

 

शहर का नाम22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली44,88048,960
मुंबई44,95349,040
कोलकाता44,88948,970
चेन्नई45,08249,180
बेंगलुरू44,98149,070
हैदराबाद45,01849,110
जयपुर44,94449,030
लखनऊ44,96349,050
भोपाल44,99949,090

सोना उच्चतम स्तर से करीब 7,080 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 7,080 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card: आधार में एड्रेस अपडेट करना हुआ कठिन, UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव

निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो