रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा खरीफ दाल उत्पादक राज्य है और कुल खरीफ दाल उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 24.9 फीसदी है। इसके बाद 13.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कर्नाटक, 13.2 फीसदी के साथ राजस्थान, 10 फीसदी के साथ मध्य प्रदेश और 8.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश का स्थान है। ये पांच राज्यों का देश के कुल खरीफ दाल उत्पादन में करीब 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कम बारिश का प्रभाव इन राज्यों पर भी पड़ा है जिससे दालों का उत्पादन घटने का अनुमान है।