
8th Pay Commission में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की सैलरी सबसे ज्यादा बढ़ेगी। (फोटो सोर्स : Patrika)
8th Pay Commission के कामकाज को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है। केंद्र सरकार ने आयोग के गठन से पहले प्रमुख स्टेकहोल्डर्स की राय लेना शुरू कर दिया है। राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सरकार को कर्मचारी संगठनों की यूनियन National Council of Joint Consultative Machinery (NC-JCM) से वेतन आयोग के Terms of Reference (ToR) तय करने को लेकर सुझाव मिले हैं। जानकारों की मानें तो 8वें वेतन आयोग से सबसे ज्यादा फायदा ग्रुप सी के कर्मचारियों को होगा, जिनकी केंद्रीय कर्मचारियों में तादाद 90 फीसदी के आसपास है। मौजूदा समय में रक्षा व दूसरे विभागों को मिलाने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 50 लाख के आसपास बैठती है।
राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता के सवाल पर सरकार ने यह साफ किया कि वेतन आयोग को लेकर आए सुझावों को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है और सभी जरूरी पक्षों से इनपुट लिए जा रहे हैं। इस बारे में डिफेंस मिनस्ट्री, होम मिनस्ट्री, कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और राज्य सरकारों से भी राय मांगी गई है।
बता दें कि NC-JCM केंद्रीय कर्मचारियों के बड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है, जो वेतन, भत्तों, पेंशन और अन्य सेवा शर्तों पर कर्मचारियों की बात सरकार तक पहुंचाता है। उन्होंने 8वें वेतन आयोग के गठन से पहले आयोग के दायरे, समयसीमा और पेंशनभोगियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत सुझाव दिए हैं।
संयुक्त कर्मचारी परिषद के महामंत्री आरके निगम के मुताबिक केंद्र सरकार के जवाब से यह साफ लग रहा है कि 8वें वेतन आयोग पर कामकाज में तेजी आई है। सरकार ने यह भी साफ किया है कि सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, ताकि कोई भी वर्ग अपने आपको अलग न समझे। वित्त मंत्रालय के इस जवाब के बाद लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद बंधी है कि आने वाले महीनों में सरकार वेतन आयोग के सदस्यों और ToR की घोषणा कर सकती है, जिससे सैलरी में इंक्रीमेंट जल्द लगेगा।
Updated on:
24 Jul 2025 04:03 pm
Published on:
24 Jul 2025 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
