11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Housing.com के सीईओ ने कर्मचारियों में बांटे 200 करोड़ रुपए, कर्मचारी हैरान

हाउसिंग डॉट कॉम के सह संस्थापक और सीईओ राहुल यादव ने कंपनी के अपने सभी शेयर्स कर्मचारियों में बांटने का एलान किया है, जिसकी बाजार कीमत 150 से 200 करोड़ रुपए है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kartikey tiwari

May 14, 2015

हाउसिंग डॉट कॉम के सह संस्थापक और सीईओ राहुल यादव ने कंपनी के अपने सभी शेयर्स कर्मचारियों में बांटने का एलान किया है, जिसकी बाजार कीमत 150 से 200 करोड़ रुपए है।

यादव ने एक लिखित बयान में कहा है कि उनकी उम्र अभी 26 साल है। इतनी कम उम्र में पैसों को लेकर गंभीर होना जल्दीबाजी है। इस वजह से वह अपने शेयर्स कर्मचारियों में बांट रहे हैं। यादव के पास कंपनी के 4.5 फीसदी शेयर्स हैं।

राहुल यादव ने जब कंपनी के टाउन हॉल में इस बात की घोषणा की तो वहां मौजूद कंपनी के अधिकतर कर्मचारी हैरान रह गए।

बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि हाउसिंग के सीईओ राहुल यादव ने इस बात की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया है कि वे 150 से 200 करोड़ के शेयर्स अपने 2251 कर्मचारियों को दे रहे हैं। उन शेयर्स की कीमत उन सभी कर्मचारियों के सालभर के वेतन के बराबर होगी।

यादव के पास संस्थापक सदस्यों की तुलना में सबसे अधिक शेयर्स हैं।

गौरतलब है कि राहुल यादव इससे पहले तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।