Bank Holiday in July 2025: भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस महीने अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
Bank Holiday List: देशभर के बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलीडे कैलेंडर से तय होती है। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस महीने यानी जुलाई 2025 में अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंकों की छुट्टियां जोन के हिसाब से होती हैं। हर राज्य में एक से लेकर 3-4 तक जोन बने होते हैं। अगर किसी दिन मुंबई जोन की छुट्टी है, तो उस जोन के सभी शहरों के बैंक उस दिन बंद रहेंगे।
वैसे तो आजकल अधिकतर बैंकिंग कार्य घर बैठे ही हो जाते हैं। लेकिन फिर भी लोन के लिए, बड़ा कैश डिपॉजिट कराने के लिए या चेकबुक इश्यू करवाने जैसे कई कामों के लिए बैंक जाना पड़ जाता है। आप अपने जरूरी बैंकिंग काम से बैंक जाएं और वह बंद हो, तो आपको काफी असुविधा होगी। ऐसे में आपको छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलना चाहिए।
3 जुलाई 2025 को खर्ची पूजा के चलते अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
5 जुलाई 2025 को गुरु हरगोविंग जी के जन्मदिन के चलते जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
6 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
12 जुलाई 2025 को दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।
13 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
14 जुलाई 2025 को बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 जुलाई 2025 को हरेला त्योहार के चलते देहरादून जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई 2025 को यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के चलते शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई 2025 को केर पूजा के चलते अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
20 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
26 जुलाई 2025 को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
28 जुलाई 2025 को द्रुक्पा त्से-जी के चलते गंगटोक जोन में बैंक बंद रहेंगे।