
बैंकों ने ब्याज दरों में औसतन 0.25 फीसदी कटौती की है। (PC: Freepik)
Home Loan Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर में रेपो रेट को घटा कर आम जनता को राहत प्रदान की है। RBI के इस निर्णय के बाद बैंकों ने लोन की ब्याज दरें भी घटा दी हैं। देश के आठ बैंकों ने अपनी होम लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है। इस कदम से होम लोन की ईएमआई भी कम हो जाएगी। आइए जानते हैं कि देश के किन आठ बैंकों में होम लोन की ब्याज दरें कम हुई हैं और वे ईएमआई पर कया असर डालती हैं।
अगर औसतन 0.25% ब्याज दर में कटौती को आधार मानें, तो 30 लाख रुपये के होम लोन पर ईएमआई में साफ असर दिखता है। मान लीजिए लोन की अवधि 20 साल है। अगर कटौती से पहले ब्याज दर करीब 8.50% थी, तो ईएमआई लगभग 26,035 रुपये बनती थी। अब दर घटकर 8.25% होने पर ईएमआई भी घटकर करीब 25,562 रुपये रह जाती है। यानी हर महीने लगभग 473 रुपये की बचत होगी। पूरे 20 साल में यह बचत 1 लाख रुपये से ज्यादा तक पहुंच सकती है। इस तरह रेपो रेट घटने के बाद बैंकों की ब्याज दरों में कमी सीधे तौर पर होम लोन लेने वालों के लिए राहत लेकर आती है।
Published on:
22 Dec 2025 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
