13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Freedom 251 को लेकर जानिए कुछ छिपे हुए तथ्य

रिंगिंग बेल्स की ओर से लांच किए गए सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 Mobile का रजिस्ट्रेशन जारी है। फोन बुक करने से पहले कंपनी ग्राहकों का रजिस्ट्रशन कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Feb 19, 2016

रिंगिंग बेल्स की ओर से लांच किए गए सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 Mobile का रजिस्ट्रेशन जारी है। फोन बुक करने से पहले कंपनी ग्राहकों का रजिस्ट्रशन कर रही है। इच्छुक उपभोक्ता Freedom 251 के लिए रजिस्ट्रेशन freedom251.com से कर सकते हैं। एक यूजर आईडी से केवल एक फोन की बुकिंग करा सकता है। 30 जून से कंपनी इसकी शिपिंग शुरू कर देगी। 251 रुपए के इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग 18 फरवरी सुबह 6 बजे से शुरू की थी। Freedom 251 को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

हालांकि लोगों को बुकिंग में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या केवल साइट में फोन की बुकिंग को लेकर ही सामने नहीं आई, इसकी कीमत और इसके उपभोक्ता के हाथों में आने की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फोन से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब लोगों ने इसकी बुकिंग साइट पर क्लिक किया। 251 रुपए के बताए जा रहे इस फोन की कीमत में लोगों को 40 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। ये 40 रुपए शिपिंग चार्ज के रुप में लिया जाएगा।

यानी freedom 251 smartphone आप तक पहुंचेगा 291 रुपए में। इसके साथ-साथ अगर आप इस फोन की बुकिंग करने में सफल हो जाते हैं तो भी आपको ये फोन तुरंत नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको चार महीने का इंतजार भी करना पड़ सकता है। बुकिंग साइट पर ये मैसेज नजर आ रहा है जिसमें साफ तौर से लिखा है कि ये फोन 4 महीने में आप तक पहुंचेगा।