कारोबार

PF खाते का बैलेंस चेक करने में आ रही है समस्या? ये हैं 4 आसान तरीके, झट से मिलेगी जानकारी

How to Check PF Balance: पीएफ खाते का बैलैंस चेक करना काफी आसान है। ईपीएफओ मेंबर मिस्ड कॉल के माध्यम से, एसएमएस करके, ईपीएफओ पोर्टल से या उमंग ऐप के जरिए अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

2 min read
Jun 28, 2025
Income Tax Relief : ब्याज माफी की यह राहत सभी को मिल सकती है। Patrika

PF Balance: भारत में प्राइवेट सेक्टर के वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ में कंट्रीब्यूट किया जाता है। जितना पैसा कर्मचारी कंट्रीब्यूट करता है, उतना ही कंपनी द्वारा भी कर्मचारी के पीएफ खाते में डाला जाता है। लेकिन बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने पीएफ बैलेंस को लेकर दुविधा में रहते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि अपने पीएफ खाते का बैलेंस कैसे चेक करें। आज हम आपको पीएफ खाते का बैलेंस जानने के चार आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

करनी होगी सिर्फ 1 मिस्ड कॉल

अगर आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड है, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से कुछ मैसेज आएंगे, जिनमें आपको अपने पीएफ खातों का बैंलेंस दिख जाएगा।

SMS से इस तरह जानें पीएफ बैलेंस

आप 7738299899 नंबर पर एक SMS भेजकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में आया नया योगदान पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है। ENG यहां पर अंग्रेजी को दर्शाता है। अगर आप किसी दूसरी भाषा में बैलेंस जानना चाहते हैं, तो उस भाषा के पहले तीन अक्षर टाइप करें।

EPFO पोर्टल से इस तरह चेक करें पीएफ बैलेंस

EPFO वेबसाइट पर जाकर एंप्लॉइज सेक्शन पर क्लिक करें और उसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करके आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ-साथ कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान दिखाया जाएगा। इसमें पीएफ ट्रांसफर का टोटल और जमा हुए पीएफ ब्याज की राशि भी दिख जाएगी। ईपीएफ बैलेंस को पासबुक में भी देखा जा सकता है।

उमंग ऐप से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं। सरकार ने नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए उमंग ऐप जारी किया था। उमंग ऐप का उपयोग करके क्लेम सबमिट कर सकते हैं, अपनी ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं और अपने क्लेम्स को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा और वन-टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Published on:
28 Jun 2025 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर