23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC पाॅलिसी को पैन कार्ड से जोड़ना हुआ अनिवार्य, जानिए क्या है पूरा प्रक्रिया

एलआईसी से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आप अपने पॉलिसी को पैन से लिंक करते हैं तो जरूरी है कि आपके पास पैन कार्ड हो। साथ ही, आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए। क्‍योंकि फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पहले ओटीपी और फिर सफलतपूवर्क प्रक्रिया पूरा करने का मैसेज आता है।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Oct 09, 2021

lic.jpg

नई दिल्ली।

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने अपने ग्राहकों को पॉलिसी से पैन कार्ड जोड़ने के लिए अनिवार्य कर दिया है। अब आप किसी भी एलआईसी पॉलिसी को ले रहे हैं या ले चुके हों, उनमें पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य होगा। अगर आपने एलआईसी की पॉलिसी के साथ अपने पैन कार्ड को नहीं लिंक किया है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने पैन को लिंक कर सकते हैं।

एलआईसी की वेबसाइट पर नीतियों के साथ साथ पैन रजिस्टर करना आसान है। कुछ स्टेप्स फाॅलो कर आप यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एलआईसी से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आप अपने पॉलिसी को पैन से लिंक करते हैं तो जरूरी है कि आपके पास पैन कार्ड हो।

यह भी पढ़ें:- यदि आपके घर में है HP का गैस कनेक्शन तो जीत सकते हैं गोल्ड, जानिए कैसे

आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए, क्‍योंकि फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पहले OTP और फिर प्रक्रिया पूरा करने का मैसेज आता है।

- पैन को अपनी एलआईसी पॉलिसी से लिंक करने के लिए, आपको https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/ पर जाना होगा।

- आपको जन्म तिथि, लिंग, पैन, पैन के अनुसार पूरा नाम, आधार के अनुसार मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर जैसे विवरण दर्ज करने होंगे।

- विंडो पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद, आपको OTP प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।

- OTP आने के बाद, पंजीकरण अनुरोध पूर्ण हो जाएगी।

1. पैन-एलआईसी पॉलिसी लिंक स्थिति की जांच करने के लिए, आपको https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus?_ga=2.169731234.202851720.1631518943-1126136826.1622542500 पर जाना होगा।

2. आपको अपना पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, पैन विवरण दर्ज करना होगा और कैप्चा दर्ज करना होगा।

3. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

4. जिसके बाद आपको जानकारी दी जाएगी कि आपका पैन पॉलिसी से लिंक है या नहीं।

यह भी पढ़ें:-रेल यात्री कृपया ध्यान दें: रेलवे ने अगले 6 महीने के लिए जारी की कोरोना गाइडलाइंस, अगर अनदेखी की तो देना होगा भारी जुर्माना

एलआईसी, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। जीवन बीमा निगम लोगों को विभिन्न पॉलिसी के माध्‍यम से बीमा व सेविंग्‍स के ऑफर देती है। साथ ही इसमें कई तरह के लोन भी दिए जाते हैं।