
आधार नामांकन केंद्र जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा सकता है। (PC: Patrika)
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड इस समय किसी भी भारतीय के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। लगभग सभी सरकारी काम और योजनाओं में आधार कार्ड काम आता है। आधार कार्ड न सिर्फ मोबाइल नंबर, बल्कि बैंक अकाउंट और PAN Card से भी लिंक्ड होता है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर चेंज कर लिया है, लेकिन आधार कार्ड में अभी भी पुराना नंबर ही है। कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका आधार कार्ड अभी भी फादर के मोबाइल नंबर से ही लिंक्ड है। ऐसे में जरूरी कामों में OPT मिलने में समस्या हो जाती है। आप अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करके इस समस्या से निपट सकते हैं।
आधार कार्ड में आप आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। लेकिन जान लें कि इसकी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइए नहीं है। इसके लिए आपको आधार नामांकन केंद्र जाना ही होगा। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करा सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। आप UIDAI की वेबसाइट (https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx) पर जाकर अपने घर के पास के आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते हैं।
स्टेप 2. सेंटर पर आपको "आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म" भरना होगा और उसमें अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 3. फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और कोई अन्य पहचान पत्र (जैसे वोटर आईडी या पासपोर्ट) जमा करें।
स्टेप 4. यहां आपके फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी होगी।
स्टेप 5. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एक तय शुल्क का भुगतान करें। आपको इसकी एक रसीद मिलेगी। इसके साथ ही आपका नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा।
स्टेप 1. https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर "Book an Appointment" पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपने क्षेत्र का चयन करें और "Proceed to book appointment" पर क्लिक करें।
स्टेप 4. "Aadhaar Update" विकल्प में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर "Generate OTP" पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अपॉइंटमेंट का विवरण भरें और "Next" पर क्लिक करें। अगले पेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
स्टेप 6. मोबाइल नंबर वाले विकल्प पर टिक करें और "Next" पर क्लिक करें। अगले पेज पर आपको अपनी पसंद का दिन और तारीख चुननी होगी।
स्टेप 7. आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें सारी जानकारी होगी। इस रसीद को तय तारीख पर आपको आधार केंद्र में दिखाना होगा।
इस तरह आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी। अब आपको आधार केंद्र जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा।
Published on:
28 Jun 2025 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
