8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छोटी कारों से ग्राहकों का किनारा, ई-कारों से अधिक पसंद की जा रही हैं हाइब्रिड कारें

हाइब्रिड कार बाजार में मारुति का दबदबा सबसे ज्यादा है। कार बाजार में माइल्ड हाइब्रिड कारों का वर्चस्व भी तेजी से बढ़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
hvev.jpg

कारों की खरीदारी का ट्रेंड तेजी से बदला है। लोग अब छोटी कारों से किनारा कर रहे हैं और महंगी व प्रीमियम कारों खासकर एसयूवी को तरजीह दे रहे हैं। सितंबर तिमाही में 3.6 मीटर से छोटी कारों की बिक्री 54.5% घटकर 35,000 यूनिट रह गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 77,000 यूनिट रही थी। वहीं एंट्री लेवल दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 39% घटी है। साथ लोगों का पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के प्रति रुझान में भी बदलाव आया है। इलेक्ट्रिक कारों की जगह अब हाइब्रिड कारें लोगों को पसंद आ रही हैं।

हाइब्रिड कारों की हिस्सेदारी बढ़ी

सडक़ परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, वर्ष 2023 में जनवरी से अब तक कुल 64,097 इलेक्ट्रिक कारें बिकी हैं, वहीं 2.66 लाख से अधिक हाइब्रिड कारें बिकी हैं। कुल कारों की बिक्री में हाइब्रिड कारों की हिस्सेदारी 4.42% से बढक़र 7.2% हो गई है। हाइब्रिड कारों में माइल्ड हाइब्रिड की सबसे अधिक मांग है और इनकी हिस्सेदारी 90% से अधिक है। माइल्ड हाइब्रिड कार में 48 वोल्ट की बैटरी होती है और इलेक्ट्रिक मोटर होता है। साथ ही इसमें पेट्रोल इंजन होता है। हाइब्रिड कारों के बाजार में अकेले मारुति की हिस्सेदारी 77% है।

-सितंबर तिमाही में 54.5% घटी 3.6 मीटर से छोटी कारों की बिक्री , 77000 से घटकर 35,000 यूनिट रह गई इनकी बिक्री
- 39 % घटी एंट्री लेवल मोटरसाइकिल की बिक्री 2023-24 के पहले 6 महीने यानी अप्रैल से सितंबर के बीच

फर्राटा भर रहीं हाइब्रिड कारें























वर्षकुल बिक्रीहाइब्रिड कारेंमार्केट शेयर
202243,36,2831,91,7484.42%
2023*34,73,1722,66,4657.25%


दोपहिया का निर्यात घटा, कारों का बढ़ा




















पहली छमाहीकारटू-व्हीलर
20223,20,50621,04,845
20233,36,75416,85,907

किसकी कितनी बढ़ी बिक्री

-कार 6.8%
-टू-व्हीलर 4.0%
-थ्री-व्हीलर 72.5%
-कमर्शियल 2.0%