बैंका का मानना है कि इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा। रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार बैंक हर एक क्वार्टर में ब्याज का भुगतान करते हैं। मगर IDFC First Bank बैंक ने हर माह ब्याज देने की स्कीम बनाई है।
नई दिल्ली। हाल ही में IDFC First Bank ने सेविंग अकाउंट में हर माह इंटररेस्ट रेट क्रेडिट किए जाने का ऐलान किया है। बैंक का नियम एक जुलाई से लागू हो गया है। इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा।
रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार बैंक हर एक क्वार्टर में ब्याज का भुगतान करते हैं। मगर बैंक अगर चाहे तो हर माह भी ब्याज खाते में भेज सकते हैं। एफडी के साथ कई अन्य स्कीम में बैंक पहले से ही महीने दर महीने ब्याज का भुगतान कर सकते हैं। सेविंग अकाउंट को लेकर अभी तक इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ था।
इस फैसले पर क्या कहा बैंक ने
IDFC फर्स्ट बैंक के रिटेल लाइबिलिटी हेड अमित कुमार का कहना है कि बैंक हमेशा नए समाधान लाता रहता है, इससे ग्राहकों को फायदा होता है। हर माह ब्याज क्रेडिट होने का मतलब है कि अब सेविंग अकाउंट होल्डर हर माह ब्याज का लाभ ले पाएंगे। इसके साथ ग्राहकों को जब जरूरत होगी तब पैसे भी निकाल लेंगे।'
माय मनी मंतरा डॉट कॉम के फाउंडर राज खोसला के अनुसार 'अगर हम सेविंग अकाउंट के ब्याज दर को देखें तो औसतन 3 प्रतिशत है। ऐसे में IDFC फर्स्ट बैंक 0.0074 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देगा। इसका लाभ ज्यादा न हो, मगर जनता को कम समय में फायदा मिलेगा।'