
India Post ने जीडीएस के ट्रांसफर नियम में संशोधन किया है। (फोटो : फ्री पिक)
डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। अब पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट खाता (RD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) से जुड़ी सेवाएं आधार आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाइसी के जरिए भी मिल सकेंगी। इसका मतलब है कि अब पोस्ट ऑफिस में नया आरडी या पीपीएफ खाता खोलने, पैसे जमा करने, लोन लेने, लोन की ईएमआइ भरने या फिर पीपीएफ खाते से पैसे निकालने जैसे जरूरी काम बिना किसी फॉर्म भरने के किए जा सकते हैं।
पहले यह सुविधा केवल मंथली इनक स्कीम, किसान विकास पत्र, टर्म डिपॉजिट और नेशवल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) जैसी योजनाओं तक सीमित थी, लेकिन अब इसे पूरे देश में आरडी और पीपीएफ खातों के लिए भी लागू कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस में लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। अब सिर्फ आधार और बायोमेट्रिक पहचान के जरिए ये सारे काम आसानी से हो सकेंगे।
पोस्ट ऑफिस में आधार नंबर को लेकर भी अहम बदलाव किया गया है। किसी भी दस्तावेज पर अब पूरा आधार नंबर नहीं दिखेगा। सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देंगे और बाकी नंबर छिपा दिए जाएंगे। अगर किसी डॉक्यूमेंट में पूरा आधार नंबर दिख रहा है, तो पोस्ट ऑफिस कर्मचारी उसे काले पेन से ढक देंगे, ताकि आपकी गोपनीय जानकारी सुरक्षित रहे।
Published on:
11 Jul 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
