कारोबार

बिना डाक्यूमेंट्स के खुलेंगे RD, PPF अकाउंट, इस एक चीज से होगा काम आसान

India Post Saving Scheme: अब पोस्ट ऑफिस में RD और PPF से जुड़ी सेवाएं आधार आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाइसी के जरिए भी मिलेंगी। अब पोस्ट ऑफिस में नया आरडी या पीपीएफ खाता बिना किसी फॉर्म भरे खोल सकते हैं।

2 min read
Jul 11, 2025
India Post ने जीडीएस के ट्रांसफर नियम में संशोधन किया है। (फोटो : फ्री पिक)

डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। अब पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट खाता (RD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) से जुड़ी सेवाएं आधार आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाइसी के जरिए भी मिल सकेंगी। इसका मतलब है कि अब पोस्ट ऑफिस में नया आरडी या पीपीएफ खाता खोलने, पैसे जमा करने, लोन लेने, लोन की ईएमआइ भरने या फिर पीपीएफ खाते से पैसे निकालने जैसे जरूरी काम बिना किसी फॉर्म भरने के किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

TCS Q1 Results: IT सेक्टर के लिए गुड न्यूज, 4.4% बढ़कर 12,760 करोड़ पर पहुंचा टीसीएस का मुनाफा, निवेशकों को हर शेयर पर मिलेंगे इतने रुपये

RD और PPF खातों के लिए भी लागू

पहले यह सुविधा केवल मंथली इनक स्कीम, किसान विकास पत्र, टर्म डिपॉजिट और नेशवल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) जैसी योजनाओं तक सीमित थी, लेकिन अब इसे पूरे देश में आरडी और पीपीएफ खातों के लिए भी लागू कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस में लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। अब सिर्फ आधार और बायोमेट्रिक पहचान के जरिए ये सारे काम आसानी से हो सकेंगे।

कैसे करेगा काम

  • पोस्ट ऑफिस असिस्टेंट ग्राहक से फिंगरप्रिंट लेकर आधार की मंजूरी लेगा।
  • इसके बाद ट्रांजैक्शन या खाता खोलने जैसे काम के लिए बायोमेट्रिक के जरिए पहचान की पुष्टि की जाएगी।
  • इसमें अब न तो पे-इन स्लिप भरने की जरूरत होगी और न ही कोई विड्रॉल फॉर्म।
  • अगर पैसे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से ही ट्रांसफर हो रहे हैं, तो अब एसबी-7 फॉर्म भी नहीं भरना पड़ेगा।
  • खाता बंद करना, नॉमिनी की जानकारी अपडेट करना और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में खाता ट्रांसफर करना आधार-बायोमेट्रिक से होगा।

आधार नंबर अब रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

पोस्ट ऑफिस में आधार नंबर को लेकर भी अहम बदलाव किया गया है। किसी भी दस्तावेज पर अब पूरा आधार नंबर नहीं दिखेगा। सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देंगे और बाकी नंबर छिपा दिए जाएंगे। अगर किसी डॉक्यूमेंट में पूरा आधार नंबर दिख रहा है, तो पोस्ट ऑफिस कर्मचारी उसे काले पेन से ढक देंगे, ताकि आपकी गोपनीय जानकारी सुरक्षित रहे।

Also Read
View All

अगली खबर