विश्वभर में इंटरनेट की स्वतंत्रता एवं इसमें सरकारी दखल का आंकलन करने वाली स्वतंत्र अमेरिकी संस्था फ्रीडम हाउस की जारी रिपोर्ट "प्राइवेटाइजिंग सेंसरशिप, इरोडिंग प्राइवेसी: फ्रीडम ऑन द नेट 2015" के अनुसार पिछले एक साल के दौरान भारत का इंटरनेट फ्रीडम इंडेक्स 42 से सुधरकर 40 हो गया है।