26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, होम, ऑटो, पर्सनल लोन किया महंगा

भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट्स) के रेट में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी को बैंक ने 15 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया है। इसके कारण अब होम,ऑटो,पर्सनल लोन की ब्याज दर भी बढ़ जाएगी। बैंकिग सिस्टम में 1 अप्रैल 2016 से MCLR लागू किया गया था।

2 min read
Google source verification
india-s-largest-bank-sbi-made-home-auto-personal-loans-expensive.jpg

भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट्स) बढ़ाते हुए ग्राहकों को झटका दिया है। SBI ने MCLR में 10 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी को बैंक ने 15 अप्रैल 2022 से लागू भी कर दिया है। इसके बाद से अब ग्राहकों के होम,ऑटो,पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे।

एसबीआई (SBI ) वेबसाइट के मुताबिक ओवर नाइट में 6.65% से बढ़कर 6.75% MCLR कर दिया गया है। इसी तरह एक महीने और तीन महीने में भी 6.65% से बढ़कर 6.75% कर दिया गया है। 6 महीने की अवधि के लिए MCLR को 6.95% से बढ़ाकर 7.05% कर दिया गया है। वहीं एक साल की अवधि के लिए 7.00% से बढ़ाकर 7.10%, दो साल के लिए 7.20% से बढ़ाकर 7.30% और तीन साल के लिए 7.30% से बढ़ाकर 7.40% कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - SBI होम लोन: अच्छे क्रेडिट स्कोर वालों को कम ब्याज दर पर लोन दे रहा बैंक

IMAGE CREDIT: Sbi Website


बैंक ऑफ बड़ौदा भी बढ़ा चुका है MCLR

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 12 अप्रैल 2022 से MCLR में 5 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर चुका है। जिससे बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहको को भी होम,ऑटो,पर्सनल लोन लेगा महंगा हो गया है।

यह भी पढ़े - बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को झटका, MCLR बढ़ाया, कल से महंगे होंगे लोन


1 अप्रैल 2016 से लागू है MCLR

बैंकिग सिस्टम में 1 अप्रैल 2016 से MCLR लागू किया गया था। MCLR लोन के मिनिमम ब्याज दर को निर्धारित करता है। वहीं 8 अप्रैल को RBI ने मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी करते समय रेपो रेट में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए हैं। आखिरी बार RBI ने 22 मई 2020 में रेपो रेट में बदलाव किया था। रेपो रेट बैकों को मिलने वाले कर्ज के ब्याज दर को निर्धारित करता है।