आम जनता को राहत नहीं, महंगाई ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Jun 15, 2021 12:27:22 pm
महंगाई को लेकर जनता को एक और झटका लगा है. दरअसल, थोक महंगाई के बाद अब खुदरा महंगाई भी बढ़ती नजर आ रही है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ने आम जनता पर कहर बरपा रखा है। वहीं बढ़ती महंगाई ने आग में घी का काम किया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े के अनुसार खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढ़कर छह महीने के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। यह 6.3 फीसदी पर है। अप्रैल में मुद्रास्फीति 4.23 फीसदी थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर मई में 5.01 फीसदी तक रही है।